ताप विद्युत परियोजना में मटेरियल सप्लाई गड़बड़ी पर तीन अभियंता निलंबित
ब्यूरो रिपोर्ट
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के प्रबंधन ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया (खंडवा) में मटेरियल सप्लाई में हुई गड़बड़ी पर एक कार्यपालन अभियंता, दो सहायक अभियंता एक सुरक्षा कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों संज्ञान में आया था कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में की गई मटेरियल सप्लाई के बॉक्स में स्क्रेप मिला था। पावर जनरेटिंग कंपनी ने इस बात को गंभीर मानते हुए त्वरित रूप से जांच करने के लिए मुख्यालय जबलपुर से चार सदस्यों की एक समिति गठित की। समिति ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में जाकर प्राथमिक जांच कर अपनी रिपोर्ट कंपनी प्रबंधन को सौंपी।
समिति द्वारा प्रस्तुत किये गए जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गयी है।
सप्लाई करने वाली कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई
कंपनी प्रबंधन द्वारा विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर मटेरियल सप्लाई करने वाली फर्म मेसर्स क्रिशिव पावर बिरसिंगपुर के विरूद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा फर्म को दिये गए आदेशों के परिपालन को तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
सभी के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पावर जनरेटिंग कम्पनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह को कंपनी को नुकसान पहुंचाने वाले अभियंताओं, कर्मचारियों, सप्लायर व ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।