scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

Scn News India

पहली बार बैतूल से किसी मरीज को किया गया एयर लिफ्ट,रीढ़ की हड्डी टूटने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय किया गया था भर्ती ,ऑपरेशन के लिए मोहन सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा की मदद से भेजा गया भोपाल हमीदिया

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एयर एंबुलेंस की शुरुआत की है। इसका लाभ अब मरीजों को मिलने लगा है।आज बैतूल जिले से पहले मरीज को एयर एंबुलेंस से भोपाल भेजा गया है। मामला आठनेर ब्लॉक के ग्राम चकोरा निवासी सेकलाल पिता नंदलाल हार्ले छत से नीचे गिर गया था।जिसकी रीड की हड्डी टूट गई है। मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ मरीज के रीड की हड्डी का ऑपरेशन होना था पर जिला अस्पताल में ऑपरेशन नहीं होने के कारण मरीज को एयर एम्बुलेंस( हेलीकॉप्टर) से जिला अस्पताल से भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया है। हमीदिया अस्पताल में मरीज की रीड की हड्डी का ऑपरेशन किया जाएगा।
बैतूल में यह पहला मरीज है जिसे एयर एंबुलेंस से भोपाल भेजा गया है। एयर एम्बुलेंस पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर सुबह लगभग 11:00 बजे पहुंची। 11:45 एयर एंबुलेंस बैतूल से भोपाल हमीदिया के लिए उड़ान भरी है। लगभग 40 मिनट के बीच मरीज को बैतूल से हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया जाएगा। इस सेवा का लाभ केवल गरीब लोगों को दिया जा रहा है। जिनके पास आयुष्मान कार्ड मौजूद है। मरीज को एयर एम्बुलेंस भोपाल रेफर करने के दौरान हेलीपैड पर सीएमएचओ रविकांत उइके, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक बरंगा, आरएमओ रूपेश पद्माकर सहित डॉक्टर और अधिकारी मौजूद थे। बैतूल से अब इस सेवा की शुरुआत हो गई है आने वाले दिनों में इसी तरह से गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस से भोपाल उपचार के लिए भेजा जाएगा। ताकि कई जानें जो समय पर सही इलाज न मिल पाने के कारण चली जाती है उन्हें बचाया जा सकेगा ।

बाईट – आर आर उईके ( सीएमएचओ)
बाईट – शिवपाल पंडोले( परिजन)
बाईट- शेकलाल( मरीज )

GTM Kit Event Inspector: