महा शिवरात्री पर गजराज पर सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल – महाकाल नगरी उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले बता दे की महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले में पूरे दिन श्रद्धालुओं में खाता उत्साह देखने को मिला जगह जगह भंडारे पूजन अनुष्ठान के बाद साम को नगर में भक्तो का ताता लगा रहा आपको बता दे महाकाल की इस यात्रा में उज्जैनसे आए कलाकारो की सुंदर झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। वही गजराज पर विराजमान बाबा महाकाल के दर्शन करने जिले भर से भक्तो का जन सैलाब उमड़पड़ा साथ ही चोपना के बगालीकलाकारो ने भी बाबा महाकाल की यात्रा में अपनी विशेष पोशाख पहन कर संख ढपली की ताल पर प्रस्तुति दी प्रशासन भी अलर्ट रहा।
जनजाति समाज ने भी सुंदर नृत्य कर यात्रा में चार चांद लगा दिए इतना ही नहीं 11फिट के हनुमान ने भी भक्तो को आशीर्वाद दिया।