महिलाओं को निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई शपथ
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अक्षत जैन के निर्देशों के अनुपालन में न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड कोठी बाजार में गुरुवार को वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इंदिरा मेहतो ने महिलाओं को निष्पक्ष मतदान किए जाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आज के समय में सशक्त होने की जरूरत है। महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर होंगी तो देश भी आत्मनिर्भर होगा।
उन्होंने इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शपथ दिलायी जाकर उपस्थित महिलाओं से यह वचन लिया कि वे न केवल अपने मताधिकार का उपयोग करेंगी, वहीं अपने आस-पास, गली, मोहल्ले, पड़ोस में भी महिलाओं को निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित करेंगी। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी सहित महिलाएं उपस्थित थी।