शिव आराधना से राष्ट्र आराधना – शिव अभिषेक भव्य कावड़ यात्रा से प्रशिक्षण वर्गों का हुआ समापन
नीता वराठे
अखिल भारतीय स्त्री जन संगठन विश्व मांगल्यसभा बैतूल द्वारा आयोजित शिव आराधना से राष्ट्र आराधना के उद्देश्य को लेकर किए गए पंच श्लोको के प्रशिक्षण वर्गों का आज भव्य कावड़ यात्रा एवं शिव अभिषेक द्वारा नगर के विनोबा वार्ड भग्गूढाना स्थित शिव मंदिर में दिनांक 1 सितंबर 2024 को समापन हुआ ।विगत संपूर्ण श्रावण मास में संचालित इन प्रशिक्षण वर्गों में महिलाओं द्वारा संस्कृत के वैदिक शिव मंत्रो ,पंच श्लोको का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था।
विश्वमांगल्य सभा के धर्म शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे इन प्रशिक्षण वर्गों का उद्देश्य समाज को संस्कृत एवं संस्कृति से जोड़ना है। आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा प्रो उषा द्विवेदी, श्रीमती रेखा खण्डेलवाल, श्रीमती माला जी राठौर की विशेष उपस्थिती रही।डा.प्रो.उषा द्विवेदी जी द्वारा महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से सक्षम एवम सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया। वही विश्व मांगल्यसभा बैतूल शाखा की अध्यक्षा डा प्रो विजेता चौबे जी द्वारा संगठन के उद्धेश्य एवम कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती रितिका किलेदार द्वारा कार्यक्रम का संचालनकिया गया साथ ही श्रद्धा खंडेलवाल , सोनाली वागद्रे शामिनी देवएवम उपास्थित सभी द्वारा पंच श्लोकों का पाठ किया गया।
वही इस पुनीत कार्य में शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज आहूजा जी एवम उनके सदस्य साथी श्री शशीकांत महाले ,खेमचंद साहू संतोष साहू ,बबलू जी कुमावत, रवि हिरानी ऋषि राज राठौड़ ,पुष्पक साहू आकाश , पियूष साहू ,पप्पू गुजरे मोंटू राठौर ,योगेश साहू हिमांशु साहू एवं अन्य समिति के सदस्यों एवम वार्ड वासियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। श्रीमती मीना राठौर प्रीति साहू सहित समस्त विश्व मांगल्यसभा के कर्मठ कार्य कारिणी सदस्यों की इस अवसर आनन्दमयी उपस्थिति रही।