scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शिव आराधना से राष्ट्र आराधना – शिव अभिषेक भव्य कावड़ यात्रा से प्रशिक्षण वर्गों का हुआ समापन 

Scn News India

shiv

नीता वराठे 
अखिल भारतीय स्त्री जन संगठन विश्व मांगल्यसभा बैतूल द्वारा आयोजित शिव आराधना से राष्ट्र आराधना के उद्देश्य को लेकर किए गए पंच श्लोको के प्रशिक्षण वर्गों का आज भव्य कावड़ यात्रा एवं शिव अभिषेक द्वारा नगर के विनोबा वार्ड भग्गूढाना स्थित शिव मंदिर में दिनांक 1 सितंबर 2024 को समापन हुआ ।विगत संपूर्ण श्रावण मास में संचालित इन प्रशिक्षण वर्गों में महिलाओं द्वारा संस्कृत के वैदिक शिव मंत्रो ,पंच श्लोको का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 12.28.10 9da702e3

विश्वमांगल्य सभा के धर्म शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे इन प्रशिक्षण वर्गों का उद्देश्य समाज को संस्कृत एवं संस्कृति से जोड़ना है। आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा प्रो उषा द्विवेदी, श्रीमती रेखा खण्डेलवाल, श्रीमती माला जी राठौर की विशेष उपस्थिती रही।डा.प्रो.उषा द्विवेदी जी द्वारा महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से सक्षम एवम सशक्त बनने हेतु प्रेरित किया। वही विश्व मांगल्यसभा बैतूल शाखा की अध्यक्षा डा प्रो विजेता चौबे जी द्वारा संगठन के उद्धेश्य एवम कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला गया। श्रीमती रितिका किलेदार द्वारा कार्यक्रम का संचालनकिया गया साथ ही श्रद्धा खंडेलवाल , सोनाली वागद्रे शामिनी देवएवम उपास्थित सभी द्वारा पंच श्लोकों का पाठ किया गया।

वही इस पुनीत कार्य में शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज आहूजा जी एवम उनके सदस्य साथी श्री शशीकांत महाले ,खेमचंद साहू संतोष साहू ,बबलू जी कुमावत, रवि हिरानी ऋषि राज राठौड़ ,पुष्पक साहू आकाश , पियूष साहू ,पप्पू गुजरे मोंटू राठौर ,योगेश साहू हिमांशु साहू एवं अन्य समिति के सदस्यों एवम वार्ड वासियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। श्रीमती मीना राठौर प्रीति साहू सहित समस्त विश्व मांगल्यसभा के कर्मठ कार्य कारिणी सदस्यों की इस अवसर आनन्दमयी  उपस्थिति रही।

GTM Kit Event Inspector: