scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

“मेरा ईकेवायसी ऐप” से राशन के पात्र हितग्राही खुद कर सकते हैं ई-केवायसी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

पीडीएस अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों की ई- केवायसी कराने के लिए 30 अप्रैल तक अभियान चलाया जा रहा है। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाईल फोन पर ई-केवायसी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए “मेरा ई-केवायसी” ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राशन लेने वाले वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चों सहित कोई भी हितग्राही किसी भी एन्ड्राइड मोबाईल फोन से अपना और अपने परिजन का आधार नम्बर ओटीपी दर्ज करके घर बैठे ई-केवायसी कर सकते हैं।