हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर में शिक्षकों को किया सम्मानित
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र परिषद द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यार्थियों, जन प्रतिनिधियों एवं पालकों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य संदीप राठौर,प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें,खेल शिक्षक धनराज सोनी सहित स्टॉफ के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भव्य सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू (अधिवक्ता), एसएमडीसी सदस्य दादूराव पाटनकर, लालाराम साहू,दिलीप राने, राजकुमार बोड़खे, अशोक अड़लक,वासुदेव बारस्कर,गुलाबराव चढ़ोकार,अरुण दवन्डे,टुकड्या देशमुख, महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री एवं छात्रावास प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर ने भी विद्यालय पहुंचकर शिक्षक/शिक्षिकाओं का शाल व श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने शिक्षक दिवस के महत्व एवं गुरु-शिष्य परम्परा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए गुरुओ को सर्वश्रेष्ठ बताया।
प्राचार्य संदीप राठौर ने गुरुओं के सम्मान पर विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कु.माही बारस्कर एवं डैनी बारस्कर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र परिषद के सदस्य दीपेश साहू,सुमित बराहे, गोकुल धोटे, शिवम बेले,राशि बारस्कर,पलक बारस्कर, स्नेहा राने,हर्षी किरण कैवर्त,पूर्वी चढ़ोकार , शुभम पवार,भूषण गीद,आर्यन भूसुमकर, आशुतोष अड़लक, यश बारस्कर, डेनी बारस्कर, पीयूष देशमुख,धर्मराज उमरे, प्रताप कंगाले, राजकुमार वाडिवा, सहित सभी विद्यार्थियों का योगदान रहा।