scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा 8 सितंबर 2024 को 11 केव्ही गंज फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक गंज फीडर के आबकारी, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर, कांति शिवा टॉकीज, सेंट्रल  बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय, डॉ.मुले गुरूद्वारा रोड, हाथी नाला, डॉ. लश्करे,  बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस क्वाटर हाउसिंग बोर्ड गंज, महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है। 

GTM Kit Event Inspector: