scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

इको फ्रेंडली गणेश जी की करेंगे स्थापना

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरोंरिपोर्ट

भैंसदेही- गणेश चतुर्थी को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नगर के युवा छात्र वेदप्रकाश श्रीराम भुस्कुटे द्वारा विगत 4 वर्षों से स्वयं इको फ्रेंडली मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर अपने घर में स्थापित की जाती है. उनका मानना है कि मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली प्रतिमा से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है .पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हमें मिट्टी से बनी प्रतिमा ही स्थापित करनी चाहिए ।

GTM Kit Event Inspector: