मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज करेंगे लाड़ली बहनों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 10 फरवरी 2025 को देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 337 करोड़ और 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
इस अवसर पर जिले में भी जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। जिले के सभी हितग्राही वेबकास्ट लिक http://webcast.gov.in/mp/