scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

वृद्धा आश्रम सारणी में फल वितरण कर, फूल माला से किया स्वागत,मतदान करने का दिया संदेश

Scn News India

npa

ब्यूरो रिपोर्ट

स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को मतदान करने के लिए किया जागरूक, भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम एवं मतदाता जागरूकता अभियान सारणी के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल के द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों के माध्यम से सत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,

कार्यक्रम के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि सारणी के वृद्ध आश्रम में पहुंच कर वृद्ध जनों को फल बाट कर फूल माला से स्वागत करते हुए पैर छूकर आशीर्वाद लिए और लोकसभा मतदान की जानकारी देते हुए मतदान करने के लिए निवेदन किया, नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारी कामदेव सोनी, कीर्ति नायक,,बुधराम महोबे राकेश डोंगरे एवं अनिल लिलोरे उपस्थित थेl