scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

अतिवर्षा के में खराब हुई मक्का ,सोयाबीन की फसलों का सर्वे करा , बीमा राशि जल्द दिलाने किसानो ने लगाई गुहार

Scn News India

नीता वराठे 

भैसदेही ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपलना कला एवम खोमाई ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने जिला मुख्यालय पंहुच जिला कलेक्टर से आज अतिवर्षा के कारण खराब हो चुकी मक्का ,सोयाबीन की फसलों का शीघ्र सर्वे कराने एवं   बीमा की राशि  जल्द  वितरित कराने की गुहार लगाई है ।

दोनो ग्राम पंचायत के किसान आज दोपहर कलेक्टर को आवेदन देने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे एवं अपर कलेक्टर को अपना आवेदन सौपा । और कार्यवाही की मांग की ।ग्रामवासियों का कहना था की हल्का पटवारी से निरीक्षण करवाकर उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है । ग्रामवासी संजीव गावंडे का कहना है की अगर बीमा राशि नही मिलती है तो किसानो को मुश्किलो  का सामना करना पड़ेगा है ।

इस दौरान सुभाष गावंडे,तुलसीराम ,मालतू मौसिक ,गंगाराम धोटे , रंगलाल,श्याम राव,रामसू, फगन सिंह, पीपल कला पूर्व सरपंच सलामे कदम धोटे , एवम अधिवक्ता संजीव गवांडे मौजूद थे। 

GTM Kit Event Inspector: