थाना गंज पुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार
नीता वराठे
थाना गंज पुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया है ,बता दे की दिनांक 18/09/24 को फरियादी अकुंश पिता गणेश मगरे, उम्र 34 वर्ष, निवासी राजेन्द्र वार्ड, बैतूल, ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी गोलू उइके, यश कावरे और मयूर गोस्वामी ने गणेश विसर्जन के दौरान उसके साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 330/24, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 19/09/24 को उक्त आरोपीगण और उनके साथियों ने फिर से फरियादी के साथ मारपीट की, जिसके आधार पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 332/24, धारा 333, 296, 115(2), 191(2), 351(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान आरोपी मयूर पिता कन्हैयालाल गोस्वामी, उम्र 22 वर्ष, निवासी लोहिया वार्ड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
विशेष भूमिका
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डहेरिया, सउनि जीपी बिल्लोरे, प्रआर हितुलाल, प्रआर रामदास, आर नवीन, आर मनोज, आर अनिरुद्ध, और आर नरेन्द्र धुर्वे की विशेष भूमिका रही।