scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री नागर ने प्रभात पट्टन के ग्रामों में प्रस्फुटन समिति के कार्यों का अवलोकन

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल – जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर एवं संभाग समन्वयक श्री कौशलेश तिवारी ने शनिवार को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद प्रभात पट्टन के ग्रामों में प्रस्फुटन समिति के कार्यों का अवलोकन किया। जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि ग्राम वायगांव में आयोजित प्रस्फुटन समिति की बैठक में समिति द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसके बाद प्रस्फुटन वाटिका का अवलोकन कर ग्राम की पंच पांडव पहाड़ी पर लगभग 200 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री नागर द्वारा पीपल के पौधे का रोपण किया।


इसके अलावा श्री नागर ने शेरगढ़ किला पौधरोपण का अवलोकन किया एवं समरसता भोज में शामिल हुए। इस दौरान विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख भी उपस्थित थे। श्री नागर ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिरौली झिल्पा में प्रस्फुटन वाटिका का अवलोकन भी किया गया।

GTM Kit Event Inspector: