scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बांसपानी में नल जल योजना का किया औचक निरीक्षण

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल-कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को बैतूल विकासखंड के ग्राम बांसपानी पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल जल योजना का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल द्वारा उच्च स्तरीय टंकी आधारित नल जल योजना के कार्य समयावधि में किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर द्वारा उच्च स्तरीय टंकी, सम्पवेल, सार्वजनिक नल व रोड रेस्टोरेशन के कार्यों का निरीक्षण करते हुए टंकी के आसपास का मलबा हटाकर मुरूम फिलिंग कराकर लेवलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके अलावा टंकी के पास वाल्व चेंबर निर्माण, शेष सार्वजनिक नल के कार्य पूर्ण कर सभी में टोंटी लगाने तथा रोड रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कराने व पाईप लाईन का लीकेज सुधारने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बांसपानी ग्राम में स्वीकृत नल जल योजना का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश कार्य स्थल पर दिये।


कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि बांसपानी के दूसरे नलकूप स्त्रोत पर मोटर लगाकर बिजली कनेक्शन तत्काल कराए जाएं, जिस पर ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग से प्राक्कलन व डिमांड नोट प्राप्त होने में विलंब होने की बात कही, जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक श्री भदौरिया को विकासखंड स्तर पर विद्युत विभाग, जनपद पंचायत की संबंधित पंचायतों व पीएचई विभाग के अमले की उपस्थिति में शिविर लगाकर मौके पर ही प्राक्कलन व डिमांड नोट संबंधी लंबित सभी प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: