थाना मोहदा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपियों को किया गिरफ्तार
नीता वराठे
थाना मोहदा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर , आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे की दिनांक 17/09/2024 को आवेदक अनिल इवने, निवासी पालंगा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा अमित (पिता अनिल इवने, निवासी पालंगा) दिनांक 15/09/2024 को रात को घर से अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था, परंतु अगले दिन भी वापस नहीं आया। तलाश करने पर उसका शव गांव के कालू धुर्वे के खेत के पास ताप्ती नदी में मृत अवस्था में मिला। इस सूचना पर थाना मोहदा में मर्ग कायम किया गया। थाना प्रभारी मोहदा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव पानी से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा की कार्यवाही की गई। चूंकि मृतक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही, घटनास्थल से परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया।
*विवेचना:*
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल झारिया, ने मृतक अमित की संदिग्ध मृत्यु की सूचना को गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही, श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य, को इस घटना की गहन विवेचना कराने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मोहदा, श्री नेपाल सिंह ठाकुर, द्वारा मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई। मर्ग जांच के दौरान साक्षियों के कथन दर्ज किए गए।
*विशेष टीम का गठन:*
पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार, एसडीओपी भैंसदेही द्वारा थाना प्रभारी मोहदा, श्री नेपाल सिंह ठाकुर, के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अन्य स्वतंत्र साक्षियों के भी बयान दर्ज किए गए। मर्ग जांच में निम्न तीन आरोपियों द्वारा मृतक अमित इवने की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की घटना का खुलासा हुआ:
1. रोहित (पिता नरेश सलामे, उम्र 19 वर्ष, निवासी पालंगा),
2. युवराज (पिता राजेश मर्सकोले, उम्र 22 वर्ष, निवासी हिरनकुड़ी), और
3. अमर (पिता सुकलू मर्सकोले, उम्र 26 वर्ष, निवासी हिरनकुड़ी)।
तीनों आरोपियों को आज, दिनांक 24/09/2024 को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*महत्त्वपूर्ण भूमिका:*
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा, उनि रघु कोकोड़े, उनि नेपाल सिंह ठाकुर, सउनि राज पहाड़े, बलीराम बम्हनेले, प्रआर गायत्री पंद्रे, आर रमेश, रेशम, देवलाल, शंभू, सुनीता, सैनिक अशोक की प्रमुख भूमिका रही।