बोडखी पुलिस द्वारा आदतन शातिर अपराधी को शराब तस्करी करते हुए दबोचा
नीता वराठे
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा आगामी त्योहारों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश के तहत, जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु चल रही लगातार कार्रवाइयों के अंतर्गत दिनांक 25.09.2024 को बोडखी चौकी पुलिस द्वारा थाने के गुण्डा-बदमाश आरोपी *अमन पिता संजय बेले*, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम हसलपुर को अवैध शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के पास से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
*घटना की विस्तृत जानकारी*
दिनांक 25.09.2024 को चौकी बोडखी पर मुखबिर द्वारा शराब तस्करी की सूचना चौकी प्रभारी *नितिन पटेल* को दी गई। इस सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी *श्री सत्यप्रकाश सक्सेना* को जानकारी दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्रीमती कमला जोशी* और एस.डी.ओ.पी मुलताई *श्री मयंक तिवारी* के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नितिन पटेल और उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन बेले को गिरफ्तार किया, जो थाना आमला के गुण्डा-बदमाशों की सूची में शामिल है। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
*कार्यवाही करने वाली टीम:*
– उनि नितिन पटेल
– प्र.आर. 210 विकास वर्मा
– प्र.आर. 555 संतोष मालवीय
– आर. 452 विवेक टेटवार
– आर. 68 विजय