जिले के 7 युवा पैरा कमांडो फिजिकल टेस्ट के लिए हुए चयनित -35 युवा बने अग्नि वीर
नीता वराठे
- जिले के 7 युवा पैरा कमांडो फिजिकल टेस्ट के लिए हुए चयनित
- फिजिकल ट्रेनर पवन के मार्गदर्शन में जिले के 35 युवा बने अग्नि वीर
बैतूल। भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जिले के 35 युवाओं का चयन हुआ है, जिसमें से 7 युवा पैरा कमांडो फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित हुए है। पैरा कमांडो के लिए चयनित युवाओं का आगामी 1 अक्टूबर को महू एआरओ में फिजिकल टेस्ट होगा। इन युवाओं को कमांडो ग्रुप बैतूल के फिजिकल ट्रेनर पवन कुमार अहाके पिछले कई महीनों से प्रशिक्षण दे रहे थे। श्री अहाके ने युवाओं को मन लगाकर देश की सेवा करने और जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
आर्मी फिजिकल ट्रेनर पवन कुमार अहाके द्वारा निरंतर 5 वर्षों से सेना भर्ती, मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए युवा जवानों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री अहाके के मार्गदर्शन में विगत वर्ष में 26 युवा अग्निवीर सैनिक रैली में चयनित हुए थे। इस वर्ष कंमाडो ग्रुप बैतूल से 35 युवा चयनित हुए जो राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे। श्री अहाके ने बताया कि सेना भर्ती में मेडिकल में बाहर होने के बाद ठाना कि जिले के हर गांव से युवाओं को राष्ट्र हित के प्रति जागरूक कर देश के लिए जागरूक करना है। इसी उद्देश्य को लेकर वर्तमान में मिशन मप्र पुलिस भर्ती के लिए श्री अहाके 70 छात्र-छात्राओं को स्टेडियम में प्रशिक्षण दे रहे है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा आगामी अक्टूबर, नवंबर माह में मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में शामिल होगे।