scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पितृपक्ष पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला संगठन की बहनों ने ग्रामीणों को कराया भोजन

Scn News India

bori

नीता वराठे 

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला संगठन की बहने ग्राम बोरी पहुंची ।जहाँ उन्होंने यहां पर पितृपक्ष के उपलक्ष्य में ग्रामीणों को घर से बना भोजन ले जाकर खिलाया ।फल एवं मिठाई भी वितरित की । बता दे की राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला संगठन ने विगत 8 सालों से ग्राम बोरी को गोद लिया हुआ है। समय-समय पर यहां पर स्वास्थ्य शिविर ,कंबल वितरण पुराने कपड़ों का वितरण किया जाता रहा है ।दिवाली के अवसर पर तेल बाटी और दिए का वितरण ,बच्चों के लिए पटाखे का वितरण भी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की बहनों के द्वारा किया गया है ।

WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.54 b3495ff6 e1727517637576

मुख्य रूप से ग्राम बोरी आदिवासी क्षेत्र है और यहां के ग्रामीण नशे में ज्यादा रहते हैं। इस वजह से बहनों ने इन्हें नशा मुक्ति की ओर जागरूक किया। शिक्षा की जागरूकता पर जोर दिया और स्वच्छता से रहने के बारे में इनको जानकारी दी गई राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन की बहने समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्यों में भाग लेते रहती है और इस तरीके से समाज में जागरूकता एवम सहयोग करती रहती हैं ।पितृपक्ष के अवसर पर इन्होंने घर से पूरी, सब्जी खीर बनाकर के ग्रामीणों को बिठाकर करके उन्हें खाना खिलाया। प्रदेश अध्यक्ष कविता मालवी ,जिला अध्यक्ष लता सोनी ,सचिन पिंकी नामदेव, एवं सदस्य सरिता पवार इसमें शामिल हुई। 

WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.52 3e58b02a WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.53 e2f99107

WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.54 96ac33d2

GTM Kit Event Inspector: