फिल्म स्टार गोविंदा गोली लगने से घायल
फिल्म स्टार गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। घटना आज सुबह करीब 4.45 बजे की है। जिन्हे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। जहाँ ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है। वही गोविंदा फिलहाल खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है की घटना के वक्त गोविंदा घर में अकेले थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है।जिससे गलती से गोली चली, जो उनके पैर पर लग गई । पुलिस के अनुसार उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। और मामले की जांच कर रही है।