scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गौवंश के 05 नग मवेशी पकड़े गए

Scn News India

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार गोवंश तस्करी एवं अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस बैतूल द्वारा दिनांक 29.09.2024 को 05 नग गायों को अवैध रूप से क्रूरता के साथ परिवहन करते हुए बाँसपानी के जंगल में पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना कोतवाली एवं चौकी पाढर द्वारा गौवंश तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पाढर क्षेत्र में गौवंश तस्करी से जुड़े समस्त आरोपियों की पहचान कर ली गई है, और उनसे संबंधित सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।

कल डोलीढाना के जंगल में पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 05 नग गायों को आरोपी लालजी पिता बिहारी उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी मलसिवनी) और दो बाल अपचारी बच्चों के साथ पकड़ा गया। एक व्यक्ति राहुल उर्फ लक्ष्मीनारायण कोचडे और एक अन्य लड़का मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उन्हें जल्लू उर्फ जालंदर और जितेन्द्र कोचडे द्वारा 200 रुपये मजदूरी देकर पचामा से जितेन्द्र के खेत तक 05 गायें पहुँचाने के लिए कहा गया था। वहां से जितेन्द्र कोचडे इन गायों को महाराष्ट्र कत्लखाना भेज देता है।

आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. गौवध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी लालजी और दो नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। जब्त गायों को त्रिवेणी गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया है।

जप्ती:

05 नग गायें, अनुमानित कीमत: ₹35,000

गिरफ्तार आरोपी:

लालजी पिता बिहारी उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी मलसिवनी)

विशेष भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, चौकी प्रभारी दिनेश कुमरे, आरक्षक 102 दिनेश धुर्वे, आरक्षक 347 विष्णु चौहान, सैनिक 144 ईश्वर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: