scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

आज गौशाला में सीएनजी प्लांट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से होगा

Scn News India

WhatsApp Image 2024 10 01 at 15.32.26 d3116d68

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर। SATAT योजना के अन्तर्गत आदर्श गौशाला ग्वालियर (श्री कृष्णायन देशी गौरक्षा शाला हरिद्वार संचालित ) में बायोगैस संयंत्र का लोकार्पण देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को
आदर्श गौशाला ( लाल टिपारा) मुरार ग्वालियर में प्रातः 8.30 बजे करेंगे।
जिसमे गरिमामय उपस्थिति प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रधूमन सिंह तोमर, केबिनेट मंत्री नारायण कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

cng

स्वामी ऋषभ देवानंद जी महाराज ने कहा कि श्री कृष्णायन देशी गौरक्षा शाला हरिद्वार संचालित आदर्श गौशाला (लाल टिपारा) नगर निगम मुरार ग्वालियर में 10000 गौशाला के गोबर से एवं शहर में सब्जी मंडी के वेस्टेज से सीएनजी बनाई जाएगी जिससे गौशाला आत्मनिर्भर बनेगी एवं ग्वालियर प्रदूषण मुक्त करने में ऐतिहासिक पहल होगी इस ऐतिहसिक पल के साक्षी बनने हेतु ग्वालियर वासी सादर आमन्त्रित हे।