scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

सांसद दुर्गादास उईके ने बालनेर से चौगढ़ मार्ग का किया भूमि पूजन , 4 करोड़ 30 लाख की मंडी निधि से होगा मार्ग का निर्माण ।

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भैंसदेही ब्लॉक के अंतर्गत बहु प्रतीक्षित बालनेर से चौगढ़ मार्ग का सांसद दुर्गादास उईके ने विधि विधान के साथ पूजन कर भूमि पूजन किया । सांसद दुर्गादास उईके ने शासन की मंशा के अनुरूप शीघ्र बेहतर मार्ग का निर्माण करने के संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, लोकसभा विस्तारक सोहन सिंह जी, विधानसभा विस्तारक हरिशंकर विश्वकर्मा जी,भाजपा नेता वासुदेव धोटे, भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े,भाजपा नेता कैलाश शिवहरे, भाजपा नेता धनराज साहू,नगर मंडलध्यक्ष केशर लोखंडे,मंडल महामंत्री सचिन धोटे, सरपंच निलेश साल्वे, उपसरपंच नागोराव धोटे,दिलीप घोरे, राजू कुम्भारे,केशोराव धोटे, लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री प्रीति पटेल,एसडीओ राकेश कास्दे, ठेकेदार श्री त्यागी सहित ग्रामवासी गण उपस्थित थे।


कार्यपालन यंत्री प्रीति पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बालनेर से चौगढ़ मार्ग 4 करोड़ 30 लाख रुपए की मंडी निधि से बनाया जाएगा तथा ठेकेदार द्वारा निर्धारित सामयावधि में कार्य पूर्ण किया जावेगा।
मार्ग के भूमि पूजन में पहुंचे सांसद दुर्गादास उईके का ग्रामवासियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।
सांसद द्वारा उक्त मार्ग के किए गए भूमि पूजन से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है साथ ही क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग के शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद जताई है ।

GTM Kit Event Inspector: