scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सुसाइड नोट में नाम आने से आरोपी विधायक प्रतिनिधि और महामंत्री को हटाया

Scn News India

नीता वराठे 

सुसाइड नोट में नाम आने से आरोपी विधायक प्रतिनिधि और महामंत्री  को हटाने की कारवाही की गई है। बता दे की सारनी के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के बाद मिले सुसाइड नोट में विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह और मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे का नाम होने से अब   भाजपा ने दोनों को पद से हटा दिया है।

 रविंद्र देशमुख के सुसाइड नोट में नाम आने के बाद पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, महामंत्री प्रकाश शिवहरे पर आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया है। इससे जिला भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है। इसके चलते आमला विधायक ने इन्हें तत्काल पद से हटाने की कार्रवाई की है। सभी आरोपी फरार चल रहे है।

वही मामले में अब सामाजिक संगठन भी खुल कर  रविंद्र देशमुख मामले में सामने आ कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एवं मामले में निष्पक्ष कारवाही की मांग कर रहे है। 

इधर मृतक की पत्नी ने भी भाजपा के बड़े नेताओ से दोषियों की मदद ना करने की गुहार लगाईं थी।