दशहरा पर्व पर शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
नीता वराठे
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम रावण दहन आयोजन व्यवस्था
प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी दशहरा पर्व हर्षोल्लास के मनाया जा रहा है, दशहरा पर्व पर लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम बैतूल एवं सदर में रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस आयोजन में उपस्थित होने वाले आयोजकगण एवं जिला बैतूल के गणमान्य नागरिको एवं शहर में एक स्थान से दुसरे स्थान के लिए वाहनो में यात्रा करने वाले नागरिको हेतु सुगम एवं बिना अवरूद यातायात संचालन हेतु निम्नानुसार याता व्यवस्था लगाई जाती है ।
(1) परिवर्तित मार्ग –
(अ) कालेज चौक – आमला एवं हमलापुर कालापाठा की ओर से आने वाले जो कालेज चौक से कट्रोल रूम चौक क्षेत्र होते हुए जिला अस्पताल, नेहरू पार्क चौक, चौपाठी एवं गेन्दा चौक जाना चाहते है। कृपया वे लोग कालेज चौक परिवर्तित मार्ग जे. एच. कालेज मार्ग गंज क्षेत्र होते हुए जाने का कष्ट करे ।
(ब) ताहा फ्लेक्स- गुप्ता मॉल की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम चौक होते हुए कोठी बाजार, कालेज चौक, शिवाजी चौक जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग ताहा फ्लेक्स से दाहिने पुलिस अधीक्षक निवास के पास वाली सड़क होते हुए कालेज चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान पहुंच सकेंगे ।
(स) न्यू कलेक्ट्रेट- ऐसे वाहन चालक जो लल्ली चौक होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक, कंट्रोल रूम चौक की तरफ या शिवाजी चौक से नेहरू पार्क चौक होते हुए कारगिल चौक होते हुए शहर से बाहर जाना चाहते वे वाहन चालक न्यू कलेक्ट्रेट से जिला न्यायालय होते हुए बस स्टैण्ड, मुल्ला पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल होते हुए जा सकेंगे ।
(द) नेहरू पार्क चौक- ऐसे वाहन चालक जो नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक होते हुए कोठी बाजार एवं कालापाठा होते हुए हमलापुर की ओर जाना चाहते है, तो वे नेहरू पार्क चौक से जिला अस्पताल के सामने वाली रोड से होते हुए बस स्टैण्ड, लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगे ।
(इ) सदर बाजार मे रावण के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सदर ओवर ब्रीज नो व्हीकल जोन रहेगा बैतुल बाजार, बडोरा क्षेत्र और करबला की ओर से आने वाला यातायात रामनगर अण्डर ब्रीज से होते हुए गंज क्षेत्र से जा सकेगें
(फ) भारत भारती इटारसी रोड की ओर से आने वाले वाहन गेंदा चौक से कारगील चौक से मैकेनिक चौक से रामनगर अण्डर ब्रीज होते हुए बडोरा की ओर जा सकेंगें ।
(ग) बैतुल शहर बस स्टैण्ड से कारगील चौक से गेंदा चौक की ओर जाने वाला यातायात इटारसी रोड होते हुए कोसमी अण्डर ब्रीज या भारत भारती की ओर से बाहर जा सकेंगें ।
(2) नो व्हीकल जोन-
तहा फ्लैक्स से कंट्रोल रूम चौक
* कालेज चौक से कंट्रोल रूम चौक * नेहरू पार्क चौक से पुलिस पेट्रोल पंप
- न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक
(3) पार्किंग- लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम के सम्मलित होने वाले आयोजकगण एवं गणमान्य नागरिको के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था-
व्ही.आई.पी. पार्किंग- नगर पालिका बैडमिन्टन ग्राउंड के पास
बडोरा, सदर, . गैौन्दा चौक क्षेत्र की ओर आयोजन में सम्मलित होने आ रहे गणमान्य नागरिको को वाहनो की पार्किंग स्थल पुलिस लाईन मे स्थित थाना यातायात परिसर एवं बास्केट बॉल मैदान के पास की जायेगी । * कोठी बाजार की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले गणमान्य नागरिको के वाहनो की पार्किंग हॉकी स्टेडियम के पास की जावेगी ।
*गंज क्षेत्र की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले गणमान्य नागरिको के वाहनो की पार्किंग बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने पुलिस लाइन परिसर में की जावेगी |
* सदर गंज ( पुराना बैल बाजार ) मैदान रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले वाहनो की पार्किंग वी.वी.एम. कालेज के पास की जावेगी ।
नोटः- सदर रावण दहन आयोजन किसी भी नागरिको / दर्शको के सदर ओवर ब्रीज पर खड़ा होकर रावण दहन कार्यक्रम देखने की अनुमति नही है, ना ही वाहन रोककर कार्यक्रम देखने की अनुमति है।
पुलिस ने सभी गणमान्य नागरिको से अपील है की उपरोक्त आयोजन में यातायात व्यवस्था में बनाये जाने सहयोग देकर कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाये ।