अवैध शराब परिवहन करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नीता वराठे
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में अवैधानिक गतिविधियों, अवैध शराब परिवहन आदि में लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन को बड़ी मात्रा में जप्त कर सराहनीय कार्य किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 19.10.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल रंग की मोटर साइकिल से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब हर्रा ढाना की ओर से बैतूल बेचने की फिराक में ला रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और मोटर साइकिल की पहचान के आधार पर पुलिस टीम को गौठाना की ओर रवाना किया गया।
गौठाना के ग्राउंड के पास एक व्यक्ति लाल रंग की मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कमलेश उईके, पिता मधु उईके, उम्र 28 वर्ष, निवासी बोदल पठार, थाना साईखेड़ा, हाल निवासी हर्रा ढाना, बैतूल बताया। उसकी मोटर साइकिल से लगभग 65 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 26,400 रुपये है, बरामद की गई। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी कमलेश उईके के खिलाफ अपराध क्रमांक 1017/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कमलेश उईके, पिता मधु उईके, उम्र 28 वर्ष, निवासी बोदल पठार, थाना साईखेड़ा, हाल निवासी हर्रा ढाना, बैतूल
जप्त संपत्ति:
1. 65 लीटर कच्ची महुआ शराब, अनुमानित कीमत 26,400 रुपये
2. 01 मोटर साइकिल (यामाहा क्रक्स) लाल रंग, वाहन क्रमांक MP 48 MD 2603, अनुमानित कीमत 20,000 रुपये
महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उनि पंचम सिंह उईके, प्रआर 143 दिनेश निमोदा, प्रआर 185 अरविंद सिंह, आर 355 सोनू सूर्यवंशी, और आर 607 सूर्यकांत की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक की अपील
श्री निश्चल झारिया, पुलिस अधीक्षक, बैतूल ने जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार और परिवहन के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी, और सूचना देने वालों की पहचान को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा। अवैध शराब के कारण न केवल समाज में अपराध बढ़ते हैं, बल्कि यह जनस्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
जागरूक बनें, सहयोग करें, और अपराधमुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाएं।