scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

 हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के क्रियान्वयन हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी

Scn News India

नीता वराठे  

सरकार द्वारा “हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022” के तहत, सड़क दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के बाद गंभीर घायल या मृत्यु की स्थिति में पीड़ितों को प्रतिकर राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत:

दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के वैध पारिजनों को ₹2,00,000/- की सहायता राशि दी जाएगी।

गंभीर घायल होने पर पीड़ित को ₹50,000/- प्रतिकर राशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मृतक के वैध परिजनों या घायल व्यक्ति को दुर्घटना की जानकारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार या एसडीएम को आवेदन पत्र के माध्यम से देनी होगी।

यदि आवेदन प्रक्रिया में कोई कठिनाई हो या किसी विधिक सहायता की आवश्यकता हो, तो पीड़ित या उसके परिजन बैतूल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, योजना से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587627150 पर संपर्क किया जा सकता है।

योजना के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे जिला चिकित्सालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदि पर फ्लेक्स बैनर और योजना का फ्लोचार्ट लगाया गया है।

GTM Kit Event Inspector: