scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल में घर की राह भटके 07 वर्षीय बालक को डायल 100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

Scn News India

नीता वराठे 

राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 22-10-2024 को सूचना प्राप्त हुई कि बैतूल के थाना कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव में एक 07 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।

डायल-112/100 के स्टाफ, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश रैकवार और पायलट देवेंद्र पाटनकर ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि वह टेमनी गाँव का निवासी है। बालक के सही पते का पता लगने के बाद डायल-112/100 के जवान उसे एफआरवी वाहन में बिठाकर टेमनी गाँव पहुँचे और सत्यापन उपरांत बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बालक को सुरक्षित घर पहुँचने पर उसके परिजनों ने राहत की सांस ली और डायल-112/100 के जवानों का हृदय से आभार व्यक्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालक खेलते-खेलते गलती से दूसरे गाँव पहुँच गया था। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से वह सुरक्षित अपने परिवार से मिल पाया।

 

GTM Kit Event Inspector: