scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

Scn News India

colekter

नीता वराठे 

बैतूल – कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं एवं वर्तमान में विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत आनुपातिक लक्ष्य माह अक्टूबर 2024 तक प्राप्त न करने वाली परियोजना भैसदेही, प्रभात पट्टन, बैतूल शहरी, बैतूल ग्रामीण घोड़ाडोंगरी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पात्रता संबंधी अपूर्ण दस्तावेजों को पर्यवेक्षकों के द्वारा पूर्ण के उपरांत शत-प्रतिशत पंजीयन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने परियोजना आमला अंतर्गत बोरदेही आंगनवाड़ी अंतर्गत स्व. सहायता समूह द्वारा विगत छ: माह से भोजन नहीं दिये जाने के संबंध में संबंधित परियोजना अधिकारी एवं संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक को नोटिस दिए जाने हेतु आदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में अक्टूबर 2024 के अंत तक आनुपातिक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए। साथ ही अति गंभीर कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र में पात्र बच्चों को भर्ती किये जाने के निर्देश दिये गये।
आंगनवाड़ी केन्द्रों का करें नियमित भ्रमण
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को आंगनवाड़ी केंद्रों का नियमित भ्रमण एवं निरीक्षण पंजी में टीप अंकित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में निरीक्षण पंजी संधारित करने निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास तथा समस्त परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: