scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

BHARAT BHARATI -नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर 27 अक्टूबर को

Scn News India
नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर 27 अक्टूबर को
नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर 27 अक्टूबर को
नीता वराठे 

नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर 27 अक्टूबर को

बैतूल। ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भारत-भारती द्वारा 27 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट रोड स्थित शहीद भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जाएगा। इस शिविर में दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल वर्धा से विविध विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा। शिविर में वर्धा से विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रायः सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज एलोपैथी एवं आयुर्वेद दोनों चिकित्सा पद्धति से होगा। 
इसके अलावा चिन्हित मरीजों को नि:शुल्क ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में शल्य क्रिया की जाएगी।
WhatsApp Image 2024 10 25 at 15.37.57 a8ef2213
इसके अलावा जटिल बीमारियों के मरीजों को निःशुल्क बस सेवा से वर्धा के अस्पताल में  चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। इस शिविर में बवासिर, गुदविकार, हाइड्रोसिल, हर्निया, शरीर पर किसी प्रकार की गांठ, पेशाब में जलन, मोतियाबिंद, तिरछी नजर, स्त्रीयो में महावारी संबंधित रोग आदि अनेक रोगों की जांच एवं चिकित्सा की जायेगी।
WhatsApp Image 2024 10 25 at 15.37.58 8c31d6cb
वहीं जरूरतमंदो की रक्त संबधी सभी जांच, एक्स-रे एवं औषधि नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। नि:शुल्क ऑपरेशन एवं विभिन्न जांच हेतु ओम आयुर्वेदिक महाविद्यालय हॉस्पिटल से दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान नि:शुल्क बस सेवा के तहत वर्धा पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो की दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान वर्धा तथा ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भारत भारती बैतूल के बीच हुए परस्पर समझौते में बैतूल में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होना तय हुआ है। इसी कड़ी में  27 अक्टूबर दिन रविवार को कैम्प का आयोजन किया गया है।
WhatsApp Image 2024 10 25 at 15.37.57 afa71aee
इस शिविर में पूर्व में हुये शिविर के मरीज भी अपनी जांच करवा सकते है। ओम स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद संस्था ने जिले के मरीजों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
GTM Kit Event Inspector: