scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

“मै हूँ अभिमन्यु” अभियान के तीसरा दिन -कोतवाली बैतूल, थाना आमला और झल्लार में कार्यक्रमों का आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

जिला बैतूल पुलिस द्वारा “मै हूँ अभिमन्यु” अभियान के तीसरे दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

थाना कोतवाली: शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में अध्ययनरत छात्रों को शॉर्ट फिल्म दिखाकर, पेम्फलेट्स और पोस्टर वितरित कर, और बैनर के माध्यम से जागरूकता फैलायी गई।

थाना आमला: स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए मैराथन का सफल आयोजन किया गया।

थाना बीजादेही: बालक छात्रावास में महिलाओं के प्रति सहयोग, सम्मान, और समानता के महत्व की जानकारी दी गई।

थाना झल्लार: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झल्लार में अध्ययनरत छात्रों को शॉर्ट फिल्म दिखाकर, पेम्फलेट्स और बैज वितरित किए गए, और समाज में महिलाओं के प्रति फैली पुरानी कुरीतियों एवं रूढ़िवादिता को समाप्त करने के संबंध में जागरूकता दी गई।

इस प्रकार, “मै हूँ अभिमन्यु” अभियान का व्यापक प्रसार किया गया।

थाना कोतवाली बैतूल क्षेत्र अंतर्गत शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्धालय बैतूल मे अध्यनरत छात्रो को शार्ट फिल्म दिखाकर पेपंलेटस , पोस्टर वितरित कर एंव बैनर के माध्यम से थाना कोतवाली मे पदस्थ उनि. चित्रा कुमरे, उनि.दिनेश कुमरे, उनि. सुमन मिश्रा एंव महिला प्रधान आरक्षक ललिता इवने द्वारा अभिमन्यु अभियान का सफल प्रसार किया गया एंव इस मौके पर स्कूल के प्रचार्य व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

 

GTM Kit Event Inspector: