scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

नौवें आयुर्वेदा दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 600 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

Scn News India
hemant 9
नीता वराठे 
  • नौवें आयुर्वेदा दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 600 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
  • ओम आयुर्वेदिक महाविद्यालय के द्वारा शहीद भवन में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
  • गंभीर मरीजों को वर्धा के आचार्य विनोबा भावे रुग्णालय किया रेफर
बैतूल। समाज सेवा के क्षेत्र में बैतूल के भारत भारती स्थित गैर सरकारी संस्था ओम स्वास्थ एवं शिक्षा परिषद द्वारा संचालित ओम आयुर्वेदिक महाविद्यालय ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए नि:शुल्क व निस्वार्थ सेवा कार्य शुरू किए हैं। इसी कड़ी में रविवार 27 अक्टूबर को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा शहीद भवन कलेक्ट्रेट रोड पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
IMG 20241027 WA0083
इस शिविर के उद्घाटन समारोह में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल व बैतूल नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। शिविर में आने वाले नागरिकों व चिकित्सकों ने “आयुर्वेद को अपनाना है और भारत को स्वस्थ बनाना हैं” यह नारा देते हुए आयुर्वेद को अपनाकर स्वस्थ रहने की प्रतिज्ञा ली।
IMG 20241027 WA0078
इस दौरान न सिर्फ लगभग 600 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई इनमें से कुछ चिन्हित मरीजों को ओम आयुर्वेद तथा गंभीर मरीजों को वर्धा के आचार्य विनोबा भावे रुग्णालय में पूर्ण इलाज के लिए रेफर किया गया। जिन्हें कुछ दिनों में निशुल्क बस सुविधा से वर्धा भेजा जाएगा। ओम आयुर्वेद महाविद्यालय का यह कदम निश्चित ही आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के लिए भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
IMG 20241027 WA0082
इस शिविर के सफल आयोजन में संस्था के सचिव शिवकिशोर पाल व कोषाध्यक्ष सोनू पाल समेत समस्त चिकित्सक, विद्यार्थियों, पत्रकार, समाज सेवियों तथा पार्षद व कर्मचारीयों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनके अथक प्रयास से जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाया गया।
IMG 20241027 WA0081
GTM Kit Event Inspector: