scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थ्रेशर मशीन से सोयाबीन निकालते दुर्घटना में युवक की मौत

Scn News India

नीता वराठे 

थाना मुलताई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारडसिंगा में एक दर्दनाक दुर्घटना में 40 वर्षीय युवक राजेश पिता चिन्दू वागद्रे की थ्रेशर मशीन में फंसने से मृत्यु हो गई।

फरियादी हेमन्त पिता बाबाराव वागद्रे (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम पारडसिंगा ने पुलिस को बताया कि राजेश वागद्रे गांव के जगदीश भिकोंडे के खेत में दिलीप बोडखे की थ्रेशर मशीन से सोयाबीन निकाल रहे थे। कार्य के दौरान, राजेश वागद्रे का अचानक मशीन में फंस जाना हुआ, जिससे उनकी दुर्घटनावश मृत्यु हो गई।

मृत्यु की सूचना मिलते ही थाना मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना मुलताई में मर्ग क्रमांक दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।

बैतूल पुलिस सभी किसानों और मजदूरों से अपील करती है कि थ्रेशर मशीन या किसी अन्य कृषि उपकरण का उपयोग करते समय सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखें और सावधानीपूर्वक कार्य करें ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 

GTM Kit Event Inspector: