scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना कोतवाली से आदतन बदमाश रोशन उर्फ रोशु के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही

Scn News India

नीता वराठे 

थाना कोतवाली, बैतूल क्षेत्र में आदतन बदमाश रोशन उर्फ रोशु (निवासी ग्रीन सिटी, थाना गंज) द्वारा दिनांक 15.10.2024 की रात को चाकूबाजी की गंभीर घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराध क्रमांक 1004/24 हत्या का प्रयास, 1005/24 गंभीर रूप से मारपीट, 1006/24 हत्या का प्रयास, 1007/24 लूट एवं मारपीट, तथा 1008/24 गंभीर मारपीट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था।

रोशन उर्फ रोशु पिता दीपक नागवद, उम्र 21 वर्ष, निवासी विवेकानंद वार्ड, ग्रीन सिटी, थाना गंज, बैतूल के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत रासुका के तहत कार्यवाही हेतु जिला मजिस्ट्रेट बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय जिला मजिस्ट्रेट महोदय बैतूल ने दिनांक 30.10.2024 को आदेश जारी करते हुए आरोपी को केंद्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध रखने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि आरोपी रोशन उर्फ रोशु के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी संख्या 22 से अधिक है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।

 

GTM Kit Event Inspector: