scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दिवाली की पूर्व संध्या पर एक दीपक शहीदों के नाम

Scn News India

नीता वराठे 

कारगिल चौक पर भारत माता की जय के उदघोष से दिवाली की।पूर्व संध्या पर देशभक्ति की भावना से ओत,प्रोत कार्यक्रम जिला सैनिक संगठन कार्यकारिणी एवं क्षत्रिय lonhari कुंबी समाज के सयुक्त तत्वाधान में शहीदों को याद किया गया । देश की आन ,बान और शान में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जाबाज सिपाहियों को याद किया गया ।एक दीपक शहीदों के नाम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए ।

जिसमे एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम में कारगिल चौक पर सभी जिले वासियों को दीपावली की शुभकामना देने हेतु अशोक रघुवंशी प्रशिक्षक जिनके द्वारा  आर्मी एवं पुलिस विभाग मैं जॉइनिंग के लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं जो पुलिस ग्राउंड में सुबह 5:00 बजे से बच्चों को इनके अकादमी मैं प्रशिक्षण लेकर कई बच्चों की पुलिस विभाग एवं आर्मी में भर्तियां हुई है।  एवं समाज सेवक यशवंत मुन्ना मानकर लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष भी शामिल हुए।

इसके साथ सूबेदार मेजर पंडरी जागे, सुबेदार वासुदेव सोनाट, सुबेदार गुरुराव डांगे , हवदार अशोक रघुवशी ,हवदार सुरेश यादव, हवदार रमेश धोटे, एम डब्लू ओ  अमृता पाळ, हवलदार गंगाधर  कवड‌कर, तथा अन्य सैनिक मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: