scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

लोकसभा निर्वाचन-कॉल सेंटर्स रहे एक्टिव – नम्बर किये जारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ लोकसभा निर्वाचन को संपन्न करायें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकसभा निर्वाचन में 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखकर कार्य करें। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।                               होर्डिंग एवं पोस्टर्स की ली अद्यतन जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने आचार संहिता के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशियों से संबंधित हटाए गए पोस्टर्स एवं होर्डिंग की स्थिति की विधानसभा वार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभागीय वेबसाइट अथवा अन्य प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सभी प्रकार के राजनीतिक फोटो हटा लिए जाए। इसके साथ ही कोलाहल प्रदूषण अधिनियम के तहत उन्होंने सभी एसडीएम से डीजे एवं बैंड संचालकों की बैठक बुलाकर उन्हें नियमों के अनुरूप व्यवहार  अपनाने के निर्देश दिए।
कॉल सेंटर्स रहे एक्टिव
बैठक में बताया गया कि कॉल सेंटर्स के रूप में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। विधानसभा वार बनाए गए कंट्रोल रूम में मुलताई में तहसीलदार श्री भगवान दास कुमरे दूरभाष क्रमांक 07147-220222, मोबाइल नंबर 9329306293, आमला में एएसओ महिला बाल विकास श्री राकेश त्रिवेदी दूरभाष क्रमांक 07147-285332, 9425003451, बैतूल विधानसभा क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री राजकुमार उईके 07141-231283, मोबाइल नंबर 7509213751, घोड़ाडोंगरी विधानसभा स्थित कॉल सेंटर में पंचायत निरीक्षक श्री दिलीप बारस्कर 07146-298239, मोबाइल नंबर 9424475305, एवं भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में नायब तहसीलदार श्री रामनाथ नागोरिया 07143-29008, मोबाइल नंबर 9893982227 पर उपलब्ध रहेंगे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल को भेजे जाने वाली जानकारी की रिपोर्टिंग शाम 6.00 बजे तक दे और यह अनिवार्यत: सुनिश्चित कर ले कि आपके द्वारा प्रेषित जानकारी व आंकड़े सटीक व तथ्यात्मक हो। सराय अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सर्व, ढाबे, लॉज, होटल आदि में आवागमन विश्राम की जानकारी के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस/थाना प्रभारी से नियमित संपर्क में रहे। उक्त स्थलों की जांच करें और रुकने वाले व्यक्तियों की लिखित सूचना प्राप्त करें। इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि बिना पहचान पत्र कोई व्यक्ति की पहचान हेतु कोई भी विशेष पहचान पत्र अनिवार्य करना।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यवंशी ने कहा कि निर्वाचन पर्व के लिए निजी अथवा पारिवारिक कारणों से किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। सभी अधिकारी, कर्मचारी राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति से निजी संबंधों के बावजूद पूर्णत: तटस्थ रहकर कार्य करें।

GTM Kit Event Inspector: