scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

“समस्या निवारण शिविर” में शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्याओं का होगा निराकरण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग में कार्यरतसेवानिवृत्त शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से 31 दिसंबर 2024 से जिला स्तरीय “समस्या निवारण शिविर” का आयोजन किया जाएगाजो आगामी 4 जनवरी 2025 तक चलेगा। शिविर के माध्यम से क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ देने संबंधी प्रकरणवेतन निर्धारण से संबंधित लंबित प्रकरणविभिन्न प्रकार के अवकाश स्वीकृति के लंबित प्रकरणआगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण तैयार करनेअन्य स्थापना संबंधी मुद्देशासकीय सेवकों के लंबित सेवानिवृत्ति स्वत्वों के निराकरण संबंधी प्रकरणों  का निराकरण किया जाएगा।

संकुल एवं विकासखंड स्तर के शिविर

       संकुल स्तर पर 15 दिसंबर 2024 को संकुल प्राचार्य अपने अधीनस्थ प्राचार्यों एवं कर्मचारियों के सहयोग से शिविर का आयोजन कर लोक सेवकों की समस्याओं का निराकरण उनके मूल अभिलेखों से मिलान कर समस्त प्रकार की व्यवस्था में सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा विकास खण्ड स्तर पर शिविर की अवधि 22 दिसंबर 2024 को शिविर में संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्थापना वर्ग लिपिक व संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारी तथा संकुल प्राचार्य उनके सहयोगी कर्मचारी के साथ उक्त तिथि को उपस्थित होवे एवं संकुल स्तर की शालाओं में पदस्थ शिक्षक एवं कर्मचारियों को शिविर के संबंध में सूचित करें एवं शिविर आयोजन स्थल पर समस्त प्रकार की व्यावस्थायें सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर 2 जनवरी 2025 को  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैतूल में आयोजित शिविर में विकास खण्ड बैतूलप्रभात पट्टनआमलामुलताई कार्यालयीन समय पर समस्त संकुल प्राचार्य एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने अधिनस्त कार्य करने वाले कर्मचारीयों के साथ उपस्थित होगे।

GTM Kit Event Inspector: