scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिये छापामार कार्रवाई जारी-पाँच सिलेण्डर जब्त

Scn News India

gas

ब्यूरो रिपोर्ट 

संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज 

घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने के लिये जिले में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खाद्य विभाग की टीम ने फूलबाग चौपाटी से रसोई गैस के पाँच सिलेण्डर जब्त किए हैं। साथ ही चार प्रतिष्ठानों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 

सहायक खाद्य अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में फूलबाग चौपाटी स्थित प्रिंस चायनीज दुकान से रसोई गैस के दो सिलेण्डर तथा मिलन चायनीज, किंग अंकल व अंकल कॉर्नर प्रत्येक से रसोई गैस का एक – एक सिलेण्डर जब्त किया गया। इन सभी दुकानों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किए गए हैं। जब्त किए गए सभी पाँच सिलेण्डर अनंत गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में रखवाए गए हैं। 

GTM Kit Event Inspector: