scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

दो को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले में पदस्थ रहे दो पटवारियों एवं एक मानचित्रकार के दिवंगत होने पर उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दिवंगत इन कर्मचारियों के आश्रितों को पटवारी पद पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। 

अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रविनंदन तिवारी ने बताया कि ग्वालियर कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ रहे पटवारी स्व. सुरेन्द्र तिमौथी पॉल के आश्रित सेबिसटीना टी पॉल की पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की गई है। इसी तरह कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा में मानचित्रकार पद पर पदस्थ रहे स्व. सोबरन सिंह सगर के आश्रित नरेन्द्र बाबू सगर को भी पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति मिली है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा में ही पदस्थ रहकर शासकीय सेवा के दौरान मृत्यु होने पर श्री करतार सिंह की पत्नी श्रीमती रेखा को भी पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। 

पटवारी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति करने के साथ-साथ इन तीनों कर्मचारियों की पदस्थापना भी कर दी गई है। सेबिसटीना टी पॉल व नरेन्द्र बाबू सगर को पटवारी पद पर भितरवार तहसील में नियुक्त किया गया है। श्रीमती रेखा को घाटीगाँव तहसील में रिक्त पटवारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।  

GTM Kit Event Inspector: