scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन विवार 8 दिसम्बर को

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भोपाल एवं मीडिया प्रभाग (राजयोग शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान ) द्वारा ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण  द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज’ थीम के अंतर्गत राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है | एक दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 8 दिसम्बर  2024 को  ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, शनि मंदिर के पास, नर्मदापुरम रोड, भोपाल (म. प्र. ) में किया जा रहा है, जिसमे देशभर से जुटे कुशल वक्ता विषय पर मंथन करेंगे | सम्मेलन के अंतर्गत प्रथम सत्र  ‘मीडिया की नैतिकता, जवाबदेही और स्व-मूल्यांकन’ विषय पर केंद्रित होगा एवं द्वितीय सत्र ‘मीडिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के मायने’ विषय पर होगा |

आज समाज में जो चौतरफा  नैतिक मूल्यों की गिरावट हुई है उसकी रोकथाम के लिए पारिवारिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं अध्यात्मिक मूल्यों की पुनरस्थापना तथा जन जागृति की आवशयकता है | साथ ही समाज के हर वर्ग को अपनी जवाबदेही समझनी होगी | समाज का एक प्रमुख वर्ग होने के नाते मीडिया इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। मीडिया का काम सिर्फ सूचना देना या मनोरंजन करना नहीं अपितू जन मानस को भी नैतिकता एवं जवाबदेही का पाठ पढ़ाना है | इसमे महिला मीडिया कर्मियों का योगदान भी अत्यंत आवश्यक है | मीडिया में नैतिकता होगी तभी वही सही जवाबदेही कर सकता है और स्व-मूल्यांकन भी तभी हो सकता है । इसके लिए स्वयमूल्यांकन द्वारा परिवर्तन की भी आवश्यकता है |

ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा इस वर्ष ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण  द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज स्थापना’ थीम के अंतर्गत संपूर्ण भारत वर्ष में कार्यक्रम किए जा रहे हैं | स्वच्छता का तारपर्य न केवल वाह्य स्वच्छता से है अपितु अपने अंदर की स्वच्छता, अपने मन की स्वच्छता, विचारों की स्वच्छता, अपने बोल की स्वच्छता एवं अपने कर्मों की स्वच्छता से है | जहां स्वच्छता है वहाँ स्वास्थ्य है | मीडिया में जनमानस और समाज का नजरिया, सोच बदलने की ताकत है । यदि मीडिया समाज में ऐसी स्वच्छता हेतु आगे आता है तो उसके द्वारा समाज में एक लहर फैलेगी एवं आध्यात्मिक सशक्तिकरण  द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज स्थापना’ मे बहुत बड़ा सहयोग हो सकता है |

मीडिया में महिलाओं की भागीदारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | मूल्यनिस्ट मीडिया के क्षेत्र में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है | आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्थानों मे भी मीडिया में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है | जो कि समाज एवं भारत देश के लिए अच्छे संकेत हैं | 

सम्मेलन में मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार एवं मीडिया कर्मियों को स्वमूल्यांकन की विधि से परिचित कराया जाएगा | कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कर्मियों को आध्यात्मिकता, जीवन मूल्य एवं स्वस्थ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे । जिससे मीडिया वर्ग एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर योगदान देने में सक्षम होंगे।

GTM Kit Event Inspector: