scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वित्तीय जागरूकता एवं प्रतिभूति बाजार में रोजगार के अवसर विषय पर कार्यशाला आयोजित 

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • वित्तीय जागरूकता एवं प्रतिभूति बाजार में रोजगार के अवसर विषय पर कार्यशाला आयोजित 
  • आज की बचत, कल की सुरक्षा, शुरुवात करें छोटे निवेश से: प्रो.सातनकर 
बैतूल। शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मिलित इकाई के द्वारा प्रतिभूति बाजार में रोजगार के अवसर विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.बबीता रॉय ने वित्तीय जागरूकता की आवश्यकता एवं निवेश के महत्व को बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शंकर सातनकर द्वारा छोटी-छोटी बचतों से निवेश की शुरुआत कैसे करें कि जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं सेबी के स्मार्ट ट्रेनर जितेन्द्र ढूंढें द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभूति संस्थान मुंबई के कोना-कोना शिक्षा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को एसआईपी, म्युचुअल फंड, निवेश के विभिन्न प्रकार जैसे राष्ट्रीय बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सहवक्ता आशीष देशभ्रतर ने सेबी, बचत एवं निवेश निवेश के प्रकार आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
—एनआईएसएम के पोस्ट टेस्ट के लिए विद्यार्थियों का किया रजिस्ट्रेशन–
यह जागरूकता कार्यशाला संस्था में 12 और 13 दिसंबर को आयोजित की गई। जिसमें डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं के क्विज के माध्यम से कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाया गया। एनआईएसएम के पोस्ट टैस्ट के लिए छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक लेखराम दर्शिमा द्वारा कार्यक्रम के वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम बीए, बीएससी की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
GTM Kit Event Inspector: