scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Pandurna

जितने विषय की मिलेगी शिक्षा, उतने विषय की देंगे हम परीक्षा के नारे के साथ धरने पर बैठे छात्र छात्राएं

Scn News India

संयोग रुंघे की रिपोर्ट 

  • छात्र नेता अर्पित तिवारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने दिया ज्ञापन
  • जितने विषय की मिलेगी शिक्षा, उतने विषय की देंगे हम परीक्षा के नारे के साथ धरने पर बैठे छात्र छात्राएं

आज पीएम एक्सीलेंस कॉलेज छिंदवाड़ा में छात्र छात्राओं की प्रमुख समस्या से प्रभारी प्राचार्य महोदय को अवगत कराया गया। अर्पित तिवारी द्वारा बताया गया कि कॉलेज में इसी सत्र से एग्रीकल्चर विषय की शुरूआत हुई थी, परंतु अभी तक छात्रों को सभी विषय की शिक्षा और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का दर्शन भी प्राप्त नहीं हुआ छात्र नेता द्वारा बताया गया कि एग्रीकल्चर में 12 विषय है परंतु छात्र छात्राओं को सिर्फ 2 ही विषय पढ़ाया जा रहा है जिससे बच्चों को डर है कि आने वाले समय में वार्षिक परीक्षा में उनका रिजल्ट बिगड़ न जाए।
महाविद्यालय में अधिकांश छात्र छात्राए हिंदी माध्यम से आते हैं परन्तु उन्हें पूर्ण रूप से अंग्रेजी भाषा में पढ़ाया जा रहा है जिससे उन्हें दो विषय जिसकी कक्षाएं लगती है उस विषय को समझने में और पढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है।
लगातार छात्रों के माध्यम से इसकी सूचना प्राचार्य महोदय को दी गई परन्तु किसी भी प्रकार का आश्वासन और न ही समस्या का समाधान कॉलेज प्रशासन के माध्यम किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं ने एकत्र होकर ज्ञापन दिया और एक वाक्य में कॉलेज प्रशासन को चेता दिया कि जितने विषय की मिलेगी शिक्षा उतने विषय की देंगे हम परीक्षा के साथ धरना दिया गया।
इस आंदोलन में मुख्य रूप से अभिषेक वर्मा ,सागर चौबे , रामकिशोर ऊईके ,चंदन चंद्रवंशी, हसनैन मंसूरी,आयुष शर्मा,गौरव सूर्यवंशी,वैभव ऊईके,मजेद मंसूरी, अन्नू रघुवंशी,साईं राज पटेल, भोजराज ,साक्षी,आलिया,संजना, चंद्रकिरण,भावना सहित अन्य सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: