ग्राम पंचायत सावंगा उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी
योगेश मालवीय
- ग्राम पंचायत सावंगा उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विजयी
- यह संविधान और लोकतंत्र की जीत – विधायक विजय चौरे
सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सावंगा से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती रेशमा संजय बागड़े को 405 वोटों से सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर विधायक विजय चौरे द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री चौरे ने कहा की ग्राम सावंगा के चुनाव में कांग्रेस के किसी भी नेता ने ग्राम सावंगा जाकर प्रचार नहीं किया बावजूद वही के स्थानीय कांग्रेस परिवार के जाबाज़ कार्यकर्ता साथियों एवं ग्राम की सम्माननीय जनता जनार्दन कि कड़ी मेहनत ओर कठिन परिश्रम से यह जीत संभव हो पायी है।
यह चुनाव रेशमा बागड़े बनाम माफिया के खिलाफ लड़ा गया चुनाव था। जिसमे सत्य की जीत हुई है। यह संविधान और लोकतंत्र की जीत है साथ ही सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों एवं ग्राम की सम्माननीय जनता जनार्दन का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक विजय चौरे,डॉ राजेंद्र येमदे, विलास जोगी,किशोर खरपुरिया,रमेश कड़क,अमरीश जैसवाल,विवेक महाजन ठाकरे,गणेश चौरे,गोपाल कामोने,अरविंद डाहाके,हर्षल अहिर एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।