ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किसानों के विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा
संयोग रुंघे
सौसर -आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौसर द्वारा क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे जी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर को ज्ञापन सौंपा।
सौसर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कृषि पंप एवं घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल 3 गुना बढ़ा दिए है।
3 एच.पी. के कृषकों को भी 5 एच.पी के बढ़े हुए विद्युत बिलों के भुगतान हेतु नोटीस जारी किया गया है।
जिससे क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों में रोष व्याप्त है। जिसे तत्काल वापस लिया जायें तथा नये टी.सी. कनेक्शन को पूर्ववत राशि शुल्क के आधार पर प्रदान किए जायें।
किसानों की कपास खरेदी वर्तमान में 7000 प्रति क्विंटल की जा रही है। जो कि न्यायसंगत नहीं है। क्योंकि कपास की बुआई से लेकर बिनाई तक की लागत खर्च कई गुणा अधिक है।
कपास के समर्थन मूल्य को ₹10000 प्रति क्विंटल करने एवं बढ़े हुए विद्युत बिलों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौसर को ज्ञापन सौंपकर 3-4 दिनों में निराकरण की मांग की अन्यथा क्षेत्र के समस्त किसानों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता,पदाधिकारियों द्वारा विधायक विजय चौरे जी के नेतृत्व में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं। साथ ही क्षेत्र में व्याप्त अवैद्य धंधों पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई।