scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Pandurna

राज्य परिवहन की अनुबंधित बसों में छात्र-छात्राओं को बस में नहीं बिठाने पर विधायक हुए आक्रोशित

Scn News India


संयोग रूंघे ( अनुभव रुंघे) की रिपोर्ट 

  • छात्र-छात्राओं को बस में नहीं बिठाने पर विधायक हुए आक्रोशित
  • छात्र-छात्राओं की शिकायत के बाद विधायक पहुंचे आमला, समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को किया अवगत

 

बीते दिनों से ग्रामीण क्षेत्र से रामाकोना या फिर सौसर के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है। नागपुर छिंदवाड़ा के साथ-साथ पांढुर्णा मार्ग पर चलने वाली मध्य प्रदेश राज्य परिवहन की अनुबंधित बसों में छात्र-छात्राओं को बैठाया नहीं जा रहा था। जिसके चलते रामाकोना ग्रामीण ग्राम आमला जोबनी, खापा, खुटाम्बा के बच्चों को रामाकोना स्कूल में पहुंचने में परेशानी हो रही थी। एक दिन पूर्व छात्र-छात्राओं ने रामाकोना सौसर स्कूल में जाने को लेकर बस संचालकों के द्वारा गाड़‌यों में नहीं बैठाने की शिकायत विधायक विजय चौरे को दूरभाष पर बताई, इसके बाद में विधायक विजय चौरे ने शुक्रवार को आमला नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर पहुंचकर इस मार्ग पर चलने वाली बसों के संचालकों को फटकार लगाते हुए स्कूली छात्र छात्राओं बच्चों को रामाकोना सौसर स्कूल तक अनिवार्यता ले जाने की बात कही।

ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली छात्र-छात्राओं ने बताया की सुबह के समय में हमें रामाकोना सौसर स्कूल जाने के लिए अक्सर इस मार्ग पर चलने वाले बसो का सहारा लेना पड़ता है। परंतु स्कूली छात्र-छात्राओं को देखने के बावजूद भी बसों में छात्र-छात्राओं को बैठाया नाहीं जा रहा था। जबकि ग्रामीण क्षेत्र

से रामाकोना सौसर तक जाने वाले सभी छात्र-छात्राएं बसो को किराया भी देते थे। परंतु अधिक लालच में बस संचालकों के द्वारा जानबूझकर यहां बसे नहीं रोकी जा रही थी जिसके कारण अक्सर आवागमन के साथ हमें स्कूल पहुंचने में देरी हो रही थी। हमारी शिकायत के बाद विधायक विजय चोरे के द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर बस संचालकों फटकार लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्र से रामाकोना सौसर के स्कूल में जाने वाली छात्र-छात्राओं के लिए बसों में आवागमन की व्यवस्था बनाई है।

छात्र-छात्राओं को गाड़ियों में जगह दे : विजय चौरे

चर्चा के दौरान विधायक विजय चौरे ने बताया विगत कुछ दिनों से निरंतर नागपुर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा मार्ग पर चलने वाली बसों में ग्रामीण दक्षेत्र से आने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को बैठने नहीं दिए जाने की शिकायत आ रही थी। बस संचालक अधिक लालव में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को देखने के बावजूद भी बसे रोक नहीं रहे थे। जबकि बच्चे आवागमन का किराया भी देते थे। बत्त नहीं रुकने के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी, अध्यापन कार्य में नुकसान हो रहा था।

जिसके बाद में आमला दक्षेत्र में पहुंचकर स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ में चर्चा करते समस्या को सुनकर इस मार्ग पर चलने वाले बस संचालकों को भी ताकत दी की ग्राम सिल्लेवानी, आमला, जोबनी खापा खुटाम्बा से रामाकोना सौसर स्कूल आने वाले सभी बच्चों के लिए बस में बिठाकर लाना है। बच्चों को बसों में नहीं बिठालकर वाले बसो लेकर मध्य प्रदेश राज्य परिवहन अधिकारी के साथ ही आरटीओ से भी चर्चा की गई है। अधिकारी के द्वारा भी ऐसी सूचना मिलने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मेरे द्वारा स्वयं बसों को लेकर

GTM Kit Event Inspector: