नौ अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दिए जाने का प्रस्ताव
ब्यूरो रिपोर्ट
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) क्रैक किए बिना झारखंड को नौ नए आईएएस मिलने जा रहे हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों को ईमानदारी से अपनी भूमिका निर्वहन का इनाम मिलने जा रहा रहा है। इन सभी के आईएएस बनने से ईमादारी से ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को प्रेरणा मिलेगी।
झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करने के लिए नई दिल्ली में बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। यूपीएससी के साथ हुई बैठक में झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के प्रधान सचिव अविनाश कुमार और कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।
झारख्रड प्रशासनिक सेवा के जिन नौ अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दिए जाने का प्रस्ताव है, उसमें सुधीर दास, सुधीर बाड़ा, अनिल कुमार तिर्की, पशुपतिनाथ मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, नीलम लता, संजीव कुमार, पवन मंडल और शैल प्रभा कुजूर का नाम शामिल हैं।