विद्युत कटौती शेड्यूल
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजली कंपनी द्वारा आज 3 जनवरी को 11 केव्ही फीडर गौठाना का मेंटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मेंटेनेंस कार्य के चलते शुक्रवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक गौठाना 11 केव्ही फीडर के शारदा नगर, रानीपुर रोड, फांसी खदान, पाडी हॉस्पिटल, बैतूल टाउन कॉलोनी, भिलवा टेक, चक्कर रोड, बोथरा फॉर्म, गौठाना, अवस्थी गोदाम, सोनाहिल कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन- 2 के प्रबंधक ने बताया कि किन्हीं अप्रियर कर्म से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।