सारणी के उपयंत्री नितिन कुमार मीना को नगर परिषद भैंसदेही का अतिरिक्त प्रभार
ब्यूरो रिपोर्ट
नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र., भोपाल द्वारा नगर पालिका परिषद, सारणी के उपयंत्री नितिन कुमार मीना को नगर परिषद भैंसदेही का अतिरिक्त प्रभार निकाय सौपा गया है। जिसके आदेश जारी किये गए है। बता दे की इसके पूर्व नगर परिषद् आठनेर के उपयंत्री राजेश भिकोंडे को यहाँ का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया था। जिसे निरस्त कर उपयंत्री नितिन कुमार मीना को नगर परिषद भैंसदेही का अतिरिक्त प्रभार निकाय सौपा गया है।