scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सुनीं समस्याएं

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को आवेदन के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान श्री सूर्यवंशी ने 112 आवेदनों पर सुनवाई की। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश
ग्राम पंचायत खेड़ीसांवलीगढ़ द्वारा बस स्टैंड पर निर्मित व्यवसायिक दुकानों के मालिकों द्वारा दुकानों को पगड़ी लेकर किराए पर दिए जाने एवं दुकान से अतिरिक्त अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत जनसुनवाई में की है। आवेदन के माध्यम से श्री नौहेन्द्र कटारे ने बताया कि अनावेदक दिनेश गंगारे सहित अन्य ने ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित काम्पलेक्स में बनी दुकानों के सामने टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज की गई, लेकिन आज पर्यंत तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। जबकि नायब तहसीलदार वृत्त खेड़ीसावलीढ़ ने भी सरपंच, सचिव को अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए थे। दुकान मालिकों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है तथा जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए तथा आगामी टीएल बैठक में चर्चा किए जाने की बात कही।


नल-जल योजना को पूर्ण किए जाने की मांग
आमला की आवरिया ग्राम पंचायत के सरपंच संजू धुर्वे ने ग्राम में नल-जल योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए जाने की शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से बताया कि नल जल योजना के तहत ग्रामों में बनी सीसी रोड को तोडक़र पाईप लाईन बिछाई गई है। पीएचई विभाग ने सडक़ निर्माण नहीं करवाया है। जिससे बारिश के चलते ग्राम पंचायत आवरिया, खिडक़ी खुर्द में सडक़ों पर कीचड़ हो रहा है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत आवरिया में नल जल योजना के तहत कार्य प्रगतिरत है। पाईप लाईन का विस्तार कर दिया गया है। योजना टेस्टिंग कार्य शेष है। टेस्टिंग के बाद सीसी रोड का पुन: निर्माण कराया जाएगा।


रोजगार दिए जाने की मांग
ग्राम खापा खतेड़ा निवासी दृष्टिबाधित श्री आसाराम रहडवे ने रोजगार दिए जाने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि हिन्दी साहित्य कला संकाय में 55 प्रतिशत, बीएड में 63 प्रतिशत के साथ स्नातक, साहित्य एवं सामाजिक विश्लेषण नामक विषय पर शोध कार्य कर पीएचडी तक अध्ययन किया है। योग्यता होने के बावजूद उन्हें रोजगार नहीं मिल पाया है। जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी को समुचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: