scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

होली एवं रंगपंचमी पर्व के अवसर पर अधिकारियों की लगाई गई डयूटी

Scn News India

holi

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 24 एवं 25 मार्च को होली एवं 30 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर भोपाल जिले के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम एवं जुलूस, चल समारोह का आयोजन किया जाता है। लोकसभा निर्वाचन – 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से विभाग से संबंधित सभी व्यवस्था की जाना हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी व्यवस्थाओं के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल सभी होलिका दहन के स्थलों एवं होली एवं रंगपचमी के जुलूस, चल समारोह के आवागमन के मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, आयुक्त नगर पालिक निगम, होली एवं रंगपंचमी के जुलूस, चल समारोह के आवागमन के मार्गों पर साफ-सफाई एवं अग्निशमन, फायर बिग्रेड, पानी के टेंकरों की व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक देहात चल समारोह के आवागमन के मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवसथा, पुलिस उपायुक्त जोन-1,2,3,4 होली एवं रंगपंचमी के जूलूस एवं आवागमन के मार्गों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें।

इसी तरह पुलिस उपायुक्त यातायात आवागमन मार्गों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विवि कंपनी लिमिटेड पर्याप्त एवं निरंतर विद्युत प्रवाह, सभी स्थानों पर ट्रांसफार्मरों का रखरखाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी / सिविल सर्जन, जय प्रकाश चिकित्सालय 1250, डीन /अधीक्षक, गांधी मेडिकल कॉलेज, हमीदिया अस्पताल आस्मिक चिकित्सा के लिए डॉक्टरों के दल, 108 एंबुलेंस साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में बेड / ऑक्सीजन सिलेंडर मय चिकित्सकों की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आवागमन के मार्गो पर सड़क रखरखाव एवं मरम्मत की समुचित व्यवस्था, सहायक आबकारी आयुक्त अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करना साथ ही शुष्क दिवस घोषित करना, कमांडेट, होमगार्ड, राज्य आपदा प्रबंधन बडी झील, तालाब, नहरों, नदी किनारों एवं घाटों पर सुरक्षा टीमें के लिए गोताखोरों सहित बचाव संसाधनों के तैनात एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने- अपने क्षेत्रांतर्गत होलिका दहन के स्थलों एवं होली और रंगपंचमी के जूलूस, चल समारोह का आवागमन के मार्गों का एक दिवस पूर्व पुलिस एवं नगर निगम के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से भ्रमण कर आवश्यक समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

लोकसभा निर्वाचन – 2024 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत अपने विभाग से संबंधित आवश्यक सभी व्यवस्था एवं कार्यवाही प्राथमिकता के तहत किया जाना सुनिश्चित करें।